माध्यमिक भौतिक विज्ञान प्रश्नपत्र | Download PDF | भौतिक विज्ञान 2020 | Madhyamik Class 10th Question Paper | Madhyamik 2020 Question Paper | Free PDF Download | WBBSE | Madhyamik Physical Science Question Paper 2020 PDF Download
MADHYAMIK PHYSICAL SCIENCE 2020
विभाग
'क'
1. बहुविकल्पीय प्रश्न । प्रत्येक प्रश्न के नीचे उत्तर के रूप में चार
विकल्प दिया गया है। जो सटीक हों उन्हें लिखिए :1x15
1.1. निम्नलिखित
गैंसों में कौन ओजोन परत में ओजोन को नष्ट करने में सहायक नहीं है ?
(a) NO (b) NO2
(c) CFC (d) CO2
1.2. STP पर किसी
आदर्श गैस के 11.2 लीटर के लिए PV का
मान कितना होगा ?
(a) 2 RT (b) RT
(c)0.5RT (d)
11.2RT
1.3. नीचे दिये
गये रासायनिक समीकरण के अनुसार
CH,+20, CO, + 2H,O 4.
10 मोल CH,
को जलाने के लिये STP पर आक्सीजन का कितना
आयतन लगेगा ?
(a) 448 L (b) 224 L
(c) 44.8 L (d) 22.4 L
1.4. नीचे दिये
गये पदार्थों में किसकी उष्मीय चालकता सबसे अधिक होगी ?
(a) चाँदी (b) हीरा
(c) ताँबा (d) एलुमिनियम
1.5. यदि एक लाल
किरण पुंज एवं एक बैंगनी किरणपुंज किसी प्रिज्म के आनंततल पर वायु माध्यम से समान
कोण पर आपतित होती है और क्रमशः वर्तन कोण। और V बनाती हैं
तो निम्नलि खेत में कौन सही है ?
(a)r=v (b)r= 1/V
(c) r> v (d)r<v
1.6. एक अवतल
दर्पण के वक्रता केन्द्र पर प्रकाश का एक बिन्दु स्रोत रखा गया है इस स्रोत से
दर्पण पर आपतित एवं दर्पण से परावर्तित किरण के बीच विचलन कोण का मान होगा
(a)0° (b) 180°
(d) 360° (c) 90°
1.7. विद्युत
आवेश से सम्बन्धित कूलम्ब का नियम लागू होता है जब दोनों आवेश -
(a) एक बिन्दु,
एक गोल आकृति हो (b) दोनों गोलक आकृति हो
(c) एक बिन्दु हो,
एक वर्द्धित हो (d) दोनों बिन्दु हो
1.8. फ्यूज तार
की विशेषताएं हैं
(a) उच्च
प्रतिरोध, उच्च गलनांक (b)
निम्न प्रतिरोध, निम्न गलनांक
(c) निम्न
प्रतिरोध, उच्च गलनांक (d) उच्च
प्रतिरोध, निम्न गलानांक
1.9. कण में
उपस्थित हैं -
(a) एक प्रोटान,
एक न्यूट्रान (b) एक प्रोटान
(c) दो प्रोटान,
दो न्यूट्रान (d) एक इलेक्ट्रान
1.10. निम्नलिखित
में कौन तत्वों का आवर्त्तगुण नहीं है ?
(a) घनत्व (b) गलनांक
(c) क्वथनांक (d) रेडियो
सक्रियता
1.11. निम्नलिखित
यौगिकों में किसमें अणु का अस्तित्व नहीं है?
(a) हाइड्रोजन
क्लोराइड (b)
कैल्शियम आक्साइड
(c) मीथेन (d) अमोनिया
1.12. Cu इलेक्ट्रोड
के प्रयोग से CusO4 घोल के विद्युत विश्लेषण में
निम्नलिखित में कौन कथन सहीं है?
(a) कैथोड की
मात्रा घटती है (b)
एनोड की मात्रा बढ़ती है
(c) घोल में CuSO4
की सान्द्रता घटती है (d)
घोल मेंCusO4की सान्द्रता
अपरिवर्तित रहती है
1.13. सोडियम
नाइट्रोप्रुसाइड के क्षारीय जलीय घोल में H, S गैस प्रवाहित
करने पर कौन रंग उत्पन्न होता है।
(a) बैंगनी (b) नारंगी
(c) गहरा नीला (d) हरा
1.14. लोहे के
अयस्क रेडहेमेटाइट का सूत्र है
(a) FeO (b) Al2O3.H2O
(c) Fe3O4 (d) FeCO3
1.15. निम्नलिखित
में से किस यौगिक के साथ जलीय NaHCO3की
प्रतिक्रिया से CO2 उत्पन्न होती है
(a) CH3CH2OH (b) CH3CHO
(c) CH3COCH3 (d) CH3COOH
विभाग
'ख'
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : (विकल्प प्रश्नों पर ध्यान दें)
2.1. कोलबेड से कौन सी ईंधन गैस प्राप्त की जाती है ?
अथवा, वायु में उपस्थित उस गैस का नाम बताइये जिसकी मात्रा में वृद्धि वैश्विक
उष्णता का कारण है ?
2.2. एक ऊर्जा श्रोत का नाम लिखिए जो स्थितिशील वृद्धि एवं विकास के लिए प्रयोग
किया जाता है।
2.3. नीचे दिया गया कथन सत्य या असत्य है, लिखिए। निश्चित
तापक्रम एवं दबाव पर किसी बन्द पात्र में रखी गयी गैस के अणुओं का वेग समान होता
है।
2.4. चार्ल्स के नियम के अनुसार V और T के बीच ग्राफ की प्रकृति क्या होगी ?
2.5. निम्नलिखित कथन सत्य या असत्य है, लिखिए -
ताँबा, इनवर और लोहे में लोहे का रेखीय प्रसार गुणांक सबसे कम होता है।
अथवा, आयतन प्रसार गुणांक की इकाई क्या है ?
2.6. गोलीय दर्पण के ध्रुव का क्या अर्थ है?
2.7.
x-किरण का एक उपयोग लिखिए ।
2.8. एक यन्त्र का नाम लिखिए जिसमें विद्युत ऊर्जा यान्त्रिक ऊर्जा में
परिवर्तित होती है।
2.9. घरेलू परिपथ में लाइव वायर के अतिरिक्त अन्य दो तार कौन-कौन हैं ?
2.10. न्यूक्लियर रीएक्टर में किस प्रकार की नाभिकीय क्रिया ऊर्जा उत्पन्न करती
है ?
अथवा, एक प्राकृतिक रेडियोधर्मी तत्व का उदाहरण दीजिए ।
2.11. बायें स्तम्भ को दायें स्तम्भ से मिलाइये:
बायाँ
स्तम्भ
2.11.1
एक ट्रान्स्यूरेनिक तत्व
2.11.2
एक आदर्श तत्व
2.11.3
धातुई आक्साइड के कार्बन अवकरण द्वारा प्रस्तुत
2.11.4
मिस्रधातु पीतल में वह धातु जिसकी प्रतिशत मात्रा दूसरी धातु की
तुलना में अधिक हो
दायाँ
स्तम्भ
(a) किष्टान (b) नेष्च्यूनियम(c) ताँबा(d)
जस्ता
2.12. क्लोरोफार्म एवं सोडियम क्लोराइड में से कौन जल में घुलनशील नहीं है ?
2.13. एक धातु का नाम लिखिए जिसका निष्कर्षण विद्युत विश्लेषण विधि से किया जाता
है।
अथवा, पीतल के चम्मच पर चाँदी का विद्युत लेपन करने के लिए कौन ऐनोड होता है ?
2.14. विद्युत विश्लेषण में किस ऊर्जा से रासायनिक क्रिया होती है ?
2.15. उपयुक्त लिटमस पेपर की सहायता से दिखाइये कि अमोनिया का जलीय घोल क्षारीय
प्रकृति का होता है।
अथवा, रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए -
NaOH +
H2S_______+ H2O
2.16. यूरिया का एक उपयोग लिखिए ।
2.17. प्रोपेनोन (propanone) का संरचनात्मक सूत्र लिखिए।
अथवा, बोहलर ने सर्वप्रथम प्रयोगशाला में एक अकार्बनिक यौगिक से एक कार्बनिक
यौगिक प्रस्तुत किया। वह कार्बनिक यौगिक कौन है ?
2.18. एक विघटनशील प्राकृतिक बहुलक का उदाहरण लिखिए।
विभाग
'ग'
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए (विकल्प प्रश्नों पर ध्यान दें) : 2x9
3.1. कारण सहित लिखिए कि वातावरण की परतों में किस परत में दबाव सबसे अधिक होता
है।
3.2.
27°C तापक्रम और 700 mmHg पारे के दबाव पर 32
ग्राम आक्सीजन एवं 44 ग्राम CO2
गैसों के आयतन का अनुपात ज्ञात कीजिए। (C = 12, 0 =
16)
अथवा,
-13°C तापक्रम पर किसी निश्चित मात्रा वाली गैस का आयतन 520
cm3 है। दबाव अपरिवर्तित रखते हुए, जब गैस को गर्म किया जाता है तो उसका आयतन 700 cm हो
जाता है। गैस का अन्तिम तापक्रम डिग्री सेल्सियस में कितना होगा ?
3.3. साधारण कैमरा से बने प्रतिबिम्ब की दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।
अथवा, अनन्त पर रखी गयी वस्तु का प्रतिबिम्ब दर्पण द्वारा अवतल दर्पर के सामने
कहाँ बनेना ? प्रतिबिम्ब की एक विशेषता का उल्लेख कीजिए ।
3.5. एक विद्युत संयोजी यौगिक का उदाहरर देकर दिखायें कि उसके आयन अष्टक नियम
का पालन नहीं करते हैं।
अथवा, सोडियम क्लोराइड का गलनाँक ग्लूकोज की तुलना में बहुत अधिक होता है,
क्यों ? समझा कर लिखिए ।
3.6. दिखाइये कि ENa के साथ आयनिक बन्धन बनाता है किन्तु
यह H के साथ सहसंयोजी बन्धन बनाता है। (H, F और Na की परमाणु संख्या क्रमशः 1, 9 और 11 है)
3.7. क्या होता है जब नाइट्रोजन गैस 1100° पर तप्त
कैल्शियम कार्बाइड के ऊपर प्रवाहित की जाती है ?संतुलित
रासायनिक समीकरण सहित लिखए।
3.8. थर्माइट विधि से फेरिक आक्साइड द्वारा लौह धातु प्राप्त करने की
प्रतिक्रिया का संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए । इस विधि का एक उपयोग लिखिए।
अथवा, लौह धातु का एक टुकड़ा CusO, के जलीय घोल में डालने
से जो प्रतिक्रिया होती है उसका संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए । इस प्रतिक्रिया
से धातुओं के सक्रियता क्रम में Cu और Fe की स्थिति के सन्दर्भ में क्या सूचना होती है ?
3.9. निम्नलिखित यौगिकों में से समजातीय श्रेणी के सदस्यों को चुनिए और उनके
बढ़ते हुए क्रम में सजाइय।
CH3COOH,
CH3CH2OH, CH3OCH3, CH3OH,
C,H,
C,H, CH CH CH,OH, CH
अथवा, उदाहरण सहित लिखिए कि कार्यकारी समूह का क्या तात्पर्य होता है ?
विभाग
'घ'
4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : (विकल्प प्रश्नों पर ध्यान दें)
4.1. एवोगैड्रो का नियम लिखिए।
किसी
निश्चित तापक्रम एवं दबाव पर वास्तविक गैसों का आणविक आयतन (V/n) प्रायः समान होता है और STP पर इसका सीमान्त मान 22.4
LmoI-1 होता है । प्रयोग से प्राप्त इस तथ्य द्वारा किस
प्रकार एवोगैड्रो का नियम प्राप्त किया गया ?
4.2. निम्नलिखित रासायनिक समीकरण द्वारा A और B क्रिया करके C उत्पन्न करते हैं
2A+B→2C
A, B और C तीन गैसीय पदार्थों के अणुसूत्र हैं। A और B के वाष्प घनत्व क्रमशः 32 और 16 हैं।
C का वाष्प घनत्व ज्ञात कीजिए।
अथवा, निम्नलिखित रासायनिक समीकरण के अनुसार
2ZnS +
3O2→ 2ZnO+ 2SO2
Zns के 100 मोलसे
(i) कितना ग्राम ZnO, और
(ii)
SO, का कितना मोल उत्पन्न होगा ? (Zn = 65.5, S = 32, O
= 16)
4.3. गर्म करने पर एक द्रव के आयतन प्रसार का उदाहरण दीजिए।
T1
K तापक्रम पर किसी ठोस पदार्थ का क्षेत्रफल A1 वर्गमीटर और T2 K तापक्रम पर A2
वर्ग मीटर है। उस ठोस पदार्थ के क्षेत्रफल प्रसार गुणांक का गणितीय
रूप इकाई सहित लिखिए।
अथवा, किसी ठोस पदार्थ में उष्मा संचालन जिन तीन कारकों पर निर्भर करता है
उन्हें लिखिए ।
4.4. प्रकाश का वर्ण विक्षेपण क्या है ? जब सफेद प्रकाश
किरण काँच के गुटके पर 45 पर आपतित हो, तो क्या वर्तन के बाद काँच के गुटके के अन्दर प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
होगा ? 4.5. एक प्रिज्म का मुख्य काट समाबहु त्रिभुज है यदि
एक प्रकाश की किरण किसी एक अपवर्तक तल पर 30° कोण पर आपतित
होती है और दूसरी अपवर्तक सतह से 45 कोण पर निर्गत होती है
तो विचलन कोण का मान क्या होगा ?
4.6. समान लम्बाई के दो धातु चालकों A और B की प्रतिरोधकता क्रमशः 1.6x 10-8 Om और 3.2
x 10-৪ Om है। दोनों चालकों को समान विभवान्तर में अलग अलग
जोड़ दिया जाता है। प्रत्येक में समान विद्युत धारा प्रवाहित होने के लिये दोनों
के अनुप्रस्थ काट का अनुपात क्या होना चाहिए ? अथवा, दो 10 ओम प्रतिरोधों के श्रेणी क्रम संयोजन के साथ 20
ओम प्रतिरोध को समानान्तर क्रम में जोड़ दिया गया है। अन्तिम संयोजन
का समतुल्य प्रतिरोध ज्ञात कीजिए।
4.7. विद्युत शक्ति का क्या तात्पर्य है ? किसी बल्ब पर 220V
-100W -लिखा है। इसका क्या अर्थ है ?
4.8.
परमाणु के किस भाग से रेडियोसक्रिय किरणें निकलती है ? किस रेडियो सक्रिय किरण की भेदन क्षमता सबसे अधिक होती है और किस की आयनिक
क्षमता सबसे अधिक होती है ?
4.9. वर्ग 1 के तत्वों के एक गुण के साथ एवं वर्ग 17
के तत्वों के दो गुणों के साथ हाइड्रोजन के गुणों की असमानता का
उल्लेख कीजिए।
निर्देशानुसार
सजाइये :
(a) Na
(11), K (19), Li (3), Rb (37) दीर्घ आवर्त्त सारणी के वर्ग 1
के तत्वों को परमाणु अर्द्धव्यास के घटते कम में।
(b) दीघ आवर्त सारणी के वर्ग 16 के तत्वों S
(16), 0 (8), Te (52), Se (34) को विद्युतऋणात्मकता बढ़ते क्रम में।
(c) दीर्घ आवर्त सारणी के वर्ग 2 से सम्बन्धित Ca
(20), Be (4), Sr (38), Mg (12) तत्वों को अवकारक क्षमता के घटते
क्रम में।
(तत्वों के संकेत के बाद कोष्टक में उनकी परमाणु संख्या दी गयी है)
4.10. प्रबल एवं दुर्बल विद्युत विश्लेष्यों का वर्गीकरण किस आधार पर किया गया
है। एक प्रबल विद्युत विश्लेष्य का उदाहरण दीजिए।
4.11. वायु आक्सीजन की सहायता से अमोनिया के आक्सीकरण द्वारा नाइट्रिक अम्ल
प्रस्तुत करने के लिए उत्प्रेरक एवं शर्तों को लिखिए। प्रतिक्रिया का संतुलित
रासायनिक समीकरण भी लिखिए।
4.12. दो भिन्न कार्बनिक यौगिकों A एवं B का समान आणविक सूत्र C, H O है। A सोडियम धातु से रासायनिक क्रिया करके हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करता है जबकि B
सोडियम धातु से क्रिया नहीं करताहै । A एवं
B यौगिकों का संरचनात्मक सूत्र लिखिए। A की सोडियम
धातु के साथ रासायनिक क्रिया का सन्तुलित रासायनिक समीकरण लिखिए ।
अथवा, इथिलीन के साथ हाइड्रोजन की योग प्रतिक्रिया की शर्तें लिखिए । CNG
के एक उपयोग का उल्लेख कीजिए।
विभाग
'ङ'
(केवल बाह्य परीक्षार्थियों के लिए)
5. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए (कोई चार) :1x4
5.1. वायुमण्डल की किस परत में संवहन धाराएं देखी जाती हैं
5.2. दो प्रतिरोधों को किस क्रम में जोड़ने से समतुल्य प्रतिरोध प्रत्येक
प्रतिरोध की तुलना में कम होत?है
5.3. स्थिर तापक्रम एवं 1 वायुमण्डलीय दबाव पर
किसीनिश्चित मात्र वाली गैस का आयतन 150cm 1.5 वायु मण्डलीय
दबाव और उसी तापक्रम पर गैस का आयतन कितना होगा ?
5.4. कौन रेडियो सक्रिय किरण तरुण आवेशित कणों से बनी होती है?
5.5. इथिलीन का एक उपयोग उल्लेक कीजिए।
6. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (कोई तीन) : 2x3
6.1. प्रतिरोधकता एवं तापक्रम सम्बन्धित आधार पर एक अर्द्धचालक एवं एक अतिचालक
में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
6.2. एक अपसारी लेंस क्या है ?
6.3. संतुलित रासायनिक समीकरण सहित लिखिए कि क्या होता है जब अमोनियम क्लोराइड को बूझे चूने के साथ गर्म किया जाता है।
6.4. संतृप्त हाइड्रोकार्बन का क्या तात्पर्य है। उदाहरण सहित लिखिए।
Thank you. Share with your friends.
0 Comments