माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षाफल 2020
जब से 2020 की माध्यमिक परीक्षा समाप्त हुई है, सभी छात्रों को अपने नतीजे का बेसब्री से इंतज़ार है। आज 14 जुलाई, 2020 को पश्चिम बंगाल मध्य शिक्षा परिषद की ओर से यह घोषणा कर दी गयी, कि जुलाई 15, 2020 को माध्यमिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा की जाएगी । पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई, 2020 को सुबह 10.30 बजे घोषित होगा ।
West Bengal Results 2020 |
ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से पश्चिम बंगाल 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परिणाम 2020 कैसे जाने?
1. वर्ष 2020 के परीक्षाफल की जांच पश्चिम बंगाल के आधिकारिक वेबसाइट www.wbresults.nic.in पर लॉग ऑन करके कर सकते हैं।
2. इस वैबसाइट पर जाने के बाद, पश्चिम बंगाल मध्यमिक या उच्च माध्यमिक रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें ।
3. उचित स्थान में अपने एड्मिट कार्ड से रोल, नंबर और जन्म तिथि भरें। Date of Birth का प्रारूप dd/mm/yyyy होना चाहिए। (उदाहरण के लिए यदि आपकी जन्म तिथि 12 जून, 2004 है तो आप उस बॉक्स में 12/06/2004 भरेंगे।)
12वीं के छात्रों को रोल, नंबर और रेजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।
4. “सबमिट” (Submit) बटन पर क्लिक करें। दर्ज किए गए जानकारी के अनुसार आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर प्रस्तुत होगा।
5. आप अपने परिणाम का एक प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
* यदि रिज़ल्ट में कुछ न दिखाकर "Contact your School" या अन्य कोई सूचना आए तो हो सकता है आप किसी विषय में असफल हो या दुबारा कोशिश करें रिज़ल्ट देखने की।
आप सभी परीक्षार्थियों को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनायें। हम आपके बेहतर परिणाम की कामना करते हैं।
0 Comments