EDWISE COACHING CLASSES की ओर से हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए।

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक रिजल्ट 2021 : जानिए कब आएंगे बंगाल बोर्ड के रिजल्ट @ wbresults.nic.in | ऑनलाइन रिजल्ट की जांच कैसे करें?

माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षाफल 2021 | Madhyamik HS Result  2021  

जब से 2021 की माध्यमिक  उच्च माध्यमिक परीक्षा रद्द हुई है, सभी छात्रों को अपने नतीजे का बेसब्री से इंतज़ार है। आज  13 जुलाई, 2021 को पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यह घोषणा कर दी गयी, कि जुलाई  22, 2021 को शाम 4:00 बजे उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा की जाएगी । पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट  20 जुलाई, 2021 को प्रातः 10:00 बजे  घोषित होगा ।

वहीं बात करें उच्च माध्यमिक  (कक्षा 12वीं) की तो कोरोना जैसी महामारी के कारण सभी विषय की परीक्षाएँ नहीं हो पायी थी। बावजूद इसके 13 जुलाई, 2021 को पश्चिम बंग उच्च माध्यमिक  शिक्षा संसद ने यह घोषणा की है कि कक्षा 12वीं के नतीजे  22 जुलाई, 2021 को शाम 4:00 बजे घोषित किए जाएंगे। 

यह पोस्ट खास कर 10वीं के छात्रों के लिए मैंने तैयार की है क्योंकि 12वीं के छात्रों को पहले से अनुभव है।  
WB Madhyamik HS Result 2021

ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से पश्चिम बंगाल 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परिणाम 2021 कैसे जाने?

1.  वर्ष 2021 के परीक्षाफल की जांच पश्चिम बंगाल के आधिकारिक वेबसाइट  www.wbresults.nic.in पर लॉग ऑन करके कर सकते हैं।

2. इस वैबसाइट पर जाने के बाद, पश्चिम बंगाल मध्यमिक या उच्च माध्यमिक रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें ।

3. इस साल एडमिट कार्ड मिला नहीं है इसलिए रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग होगा। उचित स्थान में अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरें। Date of Birth का प्रारूप dd/mm/yyyy होना चाहिए। (उदाहरण के लिए यदि आपकी जन्म तिथि 12 जून, 2004 है तो आप उस बॉक्स में 12/06/2004 भरेंगे।) 

Example Website

12वीं के छात्रों को भी रेजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा। 

4. “सबमिट” (Submit) बटन पर क्लिक करें। दर्ज किए गए जानकारी के अनुसार आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर प्रस्तुत होगा।

5. आप अपने परिणाम का एक प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

* यदि रिज़ल्ट में कुछ न दिखाकर "Contact your School" या अन्य कोई सूचना आए तो हो सकता है आप किसी विषय में असफल हो या दुबारा कोशिश करें रिज़ल्ट देखने की। 

आप सभी परीक्षार्थियों को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनायें। हम आपके बेहतर परिणाम की कामना करते हैं। 

www.wbresults.nic.in के अलावा Madhyamik और HS Result 2021 आप नीचे दिये गए इन सभी वैबसाइट पर जा कर देख सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments